भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल शनिवार को भिवानी के लोहारू (JP Dalal in Bhiwani's Loharu) स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मेें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने होनहार छात्राओं को पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोहारू से दादरी तक रेलवे लाईन से जोड़ने के लिए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की जाएगी.
कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को भिवानी जिला के लोहारू क्षेत्र में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र में अनेक ऐसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम चल रही है. किसानों को खेतों में सिंचाई के पानी के लिए किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. लोहारू में किसानों के लिए निर्माणाधीन कृषि, पशुपालन, बागवानी और मच्छली पालन की परियोजनाएं जल्द ही पूरी किया जा रहा है.
इस परियोजना के तहत पूरा क्षेत्र में कृषि एवं पशुपालन हब बनाया जा रहा है. जिनके भविष्य में बड़े ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे. किसानों के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होगा लोहारू क्षेत्र आने वाले समय में विकास के मामलें में प्रदेश में सबसे अव्वल होगा. किसानों की आय व रोजगार बढ़ाने के लिए जिला के गांव गोकुलपुरा में 63 एकड़ में कृषि विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर, पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बहल में लुवास का बड़ा पशु चिकित्सा संस्थान स्थापित किया जा रहा है.