भिवानी: टिड्डी हमले से हुए नुकसान (crops affected by locust in bhiwani) की भरपाई के लिए भिवानी जिले के किसानों को 81 करोड़ 61 लाख रुपये की राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजी जा रही है. प्रदेश के कृषि मंत्री (Agriculture Minister JP Dalal) ने यह जानकारी दी. कृषि मंत्री सोमवार को जिले के गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो को तेजी से पूरा करने और मिली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने एक-दो दिन में ही यूरिया के दो रेलवे रैक आने की जानकारी देते हुए कहा कि इनके पहुंचने के बाद किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने चैहड़ कलां गांव के किसानों की बाजरा की भावांतर भरपाई की राशि में अनियमितता की शिकायत पर एसएचओ को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए. उन्होंने कृषि महानिदेशक हरदीप सिंह को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने सभी गांवों में जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके निराकरण के आदेश दिए. कृषि मंत्री ने बिधनोई गांव में दो महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. कृषि मंत्री ने कहा कि गेंहू व सरसों के लिए एक-दो दिन में ही यूरिया के दो रेलवे रैक आएंगे. जिससे किसानों को खाद के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने बताया कि टिड्डी हमले से हुए नुकसान (crops affected by locust in bhiwani) की भरपाई के लिए लोहारू खंड के लिए 20 करोड़ 46 लाख, बहल खंड के किसानों के लिए 12 करोड़ व तोशाम के किसानों के लिए 34 करोड़ 20 लाख, सिवानी खंड के किसानों के लिए 15 करोड़ रुपए टिड्डी हमले से फसलों में हुए नुकसान के लिए (Minister announced compensation for the farmers) किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जा रहे हैं. प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसान व गरीब हित तथा ग्रामीण विकास के लिए प्रयासरत है. उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि वे गांव के विकास के लिए आपसी भेदभाव भुलाकर कार्य करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि गांवों के सभी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरे किए जाएंगे.