भिवानी: हरियाणा में बकरी नस्ल सुधार के लिए प्रजनन केंद्र की शुरूआत के लिए सरकार ने पहली किश्त को मंजूर कर दिया है. जिसके तहत लोहारू में बकरी प्रजनन केंद्र बनाया जाएगा. हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि भिवानी के लोहारू में बकरी प्रजनन केंद्र (goat breeding center in Loharu) की स्थापना के लिए करीब 28 लाख रूपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है. यह राशि लोक निर्माण विभाग को दी गई है. इस राशि से बकरी प्रजनन केंद्र के भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा.
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि यह प्रजनन केंद्र हरियाणा में बकरी नस्ल सुधार के लिए पहला प्रजनन केंद्र (First goat breeding center Haryana) होगा. इस केंद्र के माध्यम से बकरियों की उत्तम नस्ल के लिए कृत्रिम गर्भाधान किया जाएगा. इससे बकरी पालकों को उत्तम नस्ल की बकरी प्रजनन के लिए सहायक सिद्ध होगा. साथ ही राजस्थान की सीमा से सटे होने के कारण जेपी दलाल ने लोहारू में भेड़-बकरी पालन की अपार संभावनाएं भी जताई है. जिससे भेड़ बकरी पालकों को आय और रोजगार में वृद्धि होगी. जेपी दलाल ने कहा कि ये केंद्र इस क्षेत्र के भेड़-बकरी पालकों के लिए वरदान साबित होगा.