हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी को मिली 10 करोड़ की 6 सड़कों की सौगात: कृषि मंत्री - कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी कार्यक्रम

रविवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी 22 जिलों में समान रूप से विकास कार्य कराए हैं.

agriculture minister jp dalal bhiwani
कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी

By

Published : Mar 21, 2021, 2:24 PM IST

भिवानी:कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि इस साल पानी का भयंकर संकट है और अगले तीन महीने हमारे लिए चैलेंज के हैं. ऐसे में पानी के प्रति जागरूक रहकर व बचत करके इस संकट से पार पाना है. कृषि मंत्री रविवार को विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ पर सीएम के ऑनलाइन समारोह को लेकर भिवानी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:गोहाना की अनाज मंडी में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

सीएम की नीतियों की वजह से सूबे में हुआ विकास: जेपी दलाल

बता दें कि, सूबे के मुखिया मनोहरलाल ने रविवार को प्रदेश के सभी 22 जिलों को 1370 करोड़ रुपये की 163 परियोजनाएं समर्पित की हैं. जिनका चंडीगढ से ऑनलाइन समर्पण किया गया. इसको लेकर जिला स्तर पर उद्घाटन व शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ. भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान किसानों के विरोध के चलते भारी पुलिस बल तैनात रहा. हालांकि कोई किसान विरोध करने नहीं पहुंचा. जिसके चलते ये समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

भिवानी को मिली 10 करोड़ की 6 सड़कों की सौगात: कृषि मंत्री

भिवानी को मिली 10 करोड़ की 6 सड़कें

भिवानी जिला को करीब 10 करोड़ की 6 सड़कें मिली हैं. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सीएम मनोहरलाल को प्रदेश में विकास की धुन चढ़ी है. जो सभी जिलों का समान विकास कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पानी की कमी पर कहा कि इस साल पानी का जबरदस्त संकट है. ऐसे में पानी बचाना जरूरी है. उन्होंने अधिकारियों को पीने के पानी सभी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बिजली कर्मियों को बंधक बनाने की क्यों दी चेतावनी?

एक अप्रैल से शुरू होगी गेंहू व सरसों की खरीद

वहीं फसलों की खरीद को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि एक अप्रैल से गेहूं व सरसों की खरीद होगी. इस साल सरसों एमएसपी से उपर बिक रही है. उन्होंने कहा कि वो किसानों की हर हाल में खुशहाली चाहते हैं, क्योंकि किसानों की खुशहाली में ही देश व प्रदेश की खुशहाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details