भिवानी:कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि इस साल पानी का भयंकर संकट है और अगले तीन महीने हमारे लिए चैलेंज के हैं. ऐसे में पानी के प्रति जागरूक रहकर व बचत करके इस संकट से पार पाना है. कृषि मंत्री रविवार को विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ पर सीएम के ऑनलाइन समारोह को लेकर भिवानी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:गोहाना की अनाज मंडी में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
सीएम की नीतियों की वजह से सूबे में हुआ विकास: जेपी दलाल
बता दें कि, सूबे के मुखिया मनोहरलाल ने रविवार को प्रदेश के सभी 22 जिलों को 1370 करोड़ रुपये की 163 परियोजनाएं समर्पित की हैं. जिनका चंडीगढ से ऑनलाइन समर्पण किया गया. इसको लेकर जिला स्तर पर उद्घाटन व शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ. भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान किसानों के विरोध के चलते भारी पुलिस बल तैनात रहा. हालांकि कोई किसान विरोध करने नहीं पहुंचा. जिसके चलते ये समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.