भिवानी: हरियाणा के भिवानी में प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने कहा कि हरियाणा सरकार की बेहतरीन खेल नीति के कारण प्रदेश के खिलाड़ी देश में सबसे ज्यादा मेडल ला रहे हैं और सुरपुरा की बेटी रवीना भी आगामी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का विश्व में नाम रोशन करेगी. इसके लिए सरकार की तरफ से सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे किसानों के खेतों में जलभराव (waterlogging in bhiwani) का एक सप्ताह के अंदर अधिकारियों ने समाधान नहीं किया तो जिम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड किया जाएगा. बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को स्पेन में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Youth World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल लाने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में खिलाड़ी रवीना जाखड़ को सम्मानित करने के बाद समारोह को संबोधित भी किया.
जेपी दलाल ने कहा कि (JP Dalal On Haryana Players) ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडिय़ों को सरकार की तरफ से 6 करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है. इसी तरह कॉमनवेल्थ गेम में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जा रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और अन्य प्रदेशों से हरियाणा की खेल नीति बेहतर है.
कृषि मंत्री ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत मनफरा, खरखड़ी, सिंघानी, लोहारू, ढाणी श्यामा, ढाणी रहीमपुर, फरटिया ताल, गोठड़ा, पहाड़ी, बुढेड़ी, चैहड़ कलां, ओबरा, सलेमपुर, मंढोली कलां, रामबास, मंढोली खुर्द, बिधवान, मतानी, झुम्पा, सैनिवास, गढ़वा, सिवानी तथा बड़वा गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.