हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के हित में है नया कृषि अध्यादेश: जेपी दलाल - जेपी दलाल न्यूज

भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो नए कृषि अध्यादेश लागू किए हैं. वो किसानों के हित में है. इस अध्यादेश से अब वन नेशन वन मार्केट की तर्ज पर किसान अपनी फसल को कहीं भी ले जाकर बेच सकता है.

agriculture minister jp dalal on new agricultural ordinances in bhiwani
किसानों के हित में है नया कृषि अध्यादेश: जेपी दलाल

By

Published : Aug 19, 2020, 10:19 PM IST

भिवानी:प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में नए अध्यादेश लागू किए है. इन अध्यादेशों के लागू होने से किसानों को काफी फायदा होगा. अब वन नेशन वन मार्केट की तर्ज पर किसानों को अपनी उपज किसी भी राज्य में ले जाकर बेचने की आजादी होगी. इससे कृषि उपज का बाधा मुक्त अंतर-राज्य व्यापार संभव हो सकेगा. अहम पहलू ये है कि किसानों को अपना उत्पाद मंडी तक ले जाने की बाध्यता नहीं होगी और इससे एक देश एक बाजार की संकल्पना को बढ़ावा मिलेगा.

कृषि मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के इन अध्यादेशों से किसानों की आय में ईजाफा होगा और वो अपनी फसल पूरे देश में कहीं भी बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1956 में संशोधन कर अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेलों, प्याज और आलू जैसी वस्तुओं को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने का फैसला किया गया है. इस फैसले से उत्पादन, भंडारण, ढुलाई और वितरण करने की आजादी से व्यापक स्तर पर उत्पादन करना संभव होगा. सिर्फ अकाल, प्राकृतिक आपदा, युद्ध और कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी जैसी हालात में ही इन कृषि उपजों की कीमतों को नियंत्रित किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ केन्द्र सरकार ने मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश 2020 को भी स्वीकृति दे दी है. यह अध्यादेश किसानों को शोषण के भय के बिना समानता के आधार पर सामानों की खरीद बिक्री की आजादी देगा. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों के लिए एक देश एक बाजार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. केन्द्र सरकार के तीन अध्यादेशों के जरिए लाए गए इन कानूनों से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा. देश में किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिले और वो देश में कहीं भी जाकर अपनी उपज बेच सके, इसके लिए केन्द्र सरकार ने अध्यादेशों पर मुहर लगा दी है.

जेपी दलाल ने कहा कि कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020 किसानों को उनकी उपज देश में किसी भी व्यक्ति या संस्था को बेचने की ईजाजत देता है. अब यह सचमुच वन नेशन वन मार्केट होगा. किसान अपना प्रोडक्ट खेत में या व्यापारिक प्लेटफॉर्म पर देश में कहीं भी बेच सकते हैं. इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि किसानों की आय को दोगुना की जाए. इस लक्ष्य को लेकर सरकार नीतियों को लागू कर रही है. इन नीतियों को हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इन नीतियों से किसानों को सीधा फायदा होगा और किसान अपनी इच्छा से किसी भी राज्य के अच्छे बाजारों में जहां उनकी फसल के उंचे दाम मिलते हो, वहां पर अपनी फसलों को बेचने में सक्षम होंगे.

ये भी पढ़ें:शराब घोटाला: आरोपी एएसआई जयपाल ने लगाई याचिका, HC ने सरकार को भेजा नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details