भिवानी: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम में होने वाले विवाद पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सीएम के जनसंवाद से ग्रामीणों को फायदा हो रहा है, जिससे विपक्ष को चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा से सीधे मुकाबला नहीं कर सकती है. ऐसे में वह राजनीति की शालीनता को खराब करने के लिए कभी अपने कार्यकर्ताओं को किसान बनाकर धरने पर बैठा देती है तो कभी बेटियों के धरने को हाईजैक करने की कोशिश करती है.
भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सीबीआई जांच में रेल हादसे का सच सामने आएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश व समाज पहलवान बेटियों के साथ है और उन्हें न्याय मिलेगा. जेपी दलाल ने आरोप लगाया कि हरियाणा में किसान नहीं, बल्कि किसान नेता व विपक्ष परेशान है. बता दें कि सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी.
ये भी पढ़ें :Wrestlers Protest: पहलवान बजरंग पूनिया का ऐलान- सिर्फ पहलवानों की होगी अगली महापंचायत
जिसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए और देश व प्रदेश के ताजा हालातों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पूरा देश व पीएम नरेंद्र मोदी मृतकों के परिजनों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे की सच्चाई सीबीआई जांच के बाद सबके सामने आएगी.