हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की बेटियों के धरने को हाईजैक करने की कोशिश - कृषि मंत्री - Haryana Hindi latest news

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर (Minister JP Dalal on Haryana Congress) निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा से सीधा मुकाबला नहीं कर सकती है. इसलिए वह कभी कार्यकर्ताओं को किसान बनाकर धरने पर बैठाती है तो कभी बेटियों के धरने को हाईजैक करने की कोशिश करती है.

Minister JP Dalal on Haryana Congress
कांग्रेस ने की बेटियों के धरने को हाईजैक करने की कोशिश

By

Published : Jun 5, 2023, 3:38 PM IST

कृषि मंत्री बोले कांग्रेस भाजपा से सीधे मुकाबला नहीं कर सकती

भिवानी: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम में होने वाले विवाद पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सीएम के जनसंवाद से ग्रामीणों को फायदा हो रहा है, जिससे विपक्ष को चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा से सीधे मुकाबला नहीं कर सकती है. ऐसे में वह राजनीति की शालीनता को खराब करने के लिए कभी अपने कार्यकर्ताओं को किसान बनाकर धरने पर बैठा देती है तो कभी बेटियों के धरने को हाईजैक करने की कोशिश करती है.


भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सीबीआई जांच में रेल हादसे का सच सामने आएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश व समाज पहलवान बेटियों के साथ है और उन्हें न्याय मिलेगा. जेपी दलाल ने आरोप लगाया कि हरियाणा में किसान नहीं, बल्कि किसान नेता व विपक्ष परेशान है. बता दें कि सोमवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी.

ये भी पढ़ें :Wrestlers Protest: पहलवान बजरंग पूनिया का ऐलान- सिर्फ पहलवानों की होगी अगली महापंचायत

जिसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए और देश व प्रदेश के ताजा हालातों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पूरा देश व पीएम नरेंद्र मोदी मृतकों के परिजनों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे की सच्चाई सीबीआई जांच के बाद सबके सामने आएगी.

भाजपा सरकार ने देश में पिछले काफी सालों से रेलवे सिस्टम में सुधार किया है. नई तकनीक का प्रयोग कर के रेलगाड़ियों की गति बढ़ाई गई है. वहीं दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास भी किया गया है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कई जिलों में सूरजमुखी की एमएसपी की बजाए भावांतर योजना से खरीद पर हो रहे विरोध को किसानों की बजाय इसे विरोधी पार्टियों का विरोध बताया.

ये भी पढ़ें :कृषि मंत्री ने दी कांग्रेसी नेताओं को खुली बहस की चुनौती, कहा- 'किसानों से माफी मांगे सांसद दीपेंद्र हुड्डा'

उन्होंने कहा कि बाजरे की तरह ही सूरजमुखी को भावांतर योजना में लाया गया है, जिससे किसान नहीं बल्कि किसान नेता और कांग्रेसी परेशान हैं. जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जहां पर 14 फसलों को एमएसपी या भावांतर योजना के तहत खरीदा जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूरजमुखी की खरीद पर अंतिम फैसला 15-20 दिनों बाद लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details