भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भिवानी जिला के गांव बुढेड़ा गांव में 'हरियाणा उदय व आउटरीच कार्यक्रम' के तहत जनसंवाद किया और लोगों की समस्याएं सुनी. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोगों के घर द्वार पर आकर ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने गांव में नव निर्मित ई-लाइब्रेरी का शिलान्यास भी किया.
भिवानी में जनसंवाद कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की पेयजल, पीपीपी, बिजली, गली निर्माण, जमीन पैमाईश, अवैध कब्जे हटाने, राशन कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित समस्याओं को सुना और इनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि इस रेतीले इलाके में पर्याप्त नहरी पानी के लिए हजारों करोड़ रुपए नहरों व माइनरों के जीर्णोद्धार पर खर्च किए गए हैं. इसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी हैं.
ये भी पढ़ें :किसानों के प्रदर्शन पर बोले कृषि मंत्री- कुछ लोग किसान के नाम पर कर रहे राजनीति
उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसानों को फसलों के पूरे भाव दिए जा रहे हैं. वे हमेशा किसानों के हक के साथ रहेंगे और किसानों के हितों पर कभी आंच नहीं आने देंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में फल फूल और सब्जी बिक्री के लिए नई-नई मंडियां स्थापित की जा रही हैं. जिनमें दुनिया की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल गन्नौर की मंडी है. उन्होंने पशुपालकों से आह्वान किया कि वे पशुपालन विभाग के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान करवाएं.