हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पहला प्रदेश होगा जिसके किसानों की आय दोगुनी होगी- जेपी दलाल - jp dalal on suksham yojna

रविवार को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग के कामकाज की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उनका विभाग कार्य कर रहा है.

agriculture minister jp dalal on farmers income
agriculture minister jp dalal on farmers income

By

Published : Feb 23, 2020, 2:59 PM IST

भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1200 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, ताकि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य स्थापित किया है. अब उससे भी जल्दी हरियाणा वो लक्ष्य प्राप्त कर लेगा.

'किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य'

उन्होंने कहा कि किसान कम पानी से ज्यादा खेती करें, इसके लिए भी उनका विभाग कार्य कर रहा है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि छोटे किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी 90 प्रतिशत तक है, ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा आमदनी ले सकें. उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कृषि विभाग कई बड़ी योजनाओं को लेकर आ रहा है.

'हरियाणा पहला प्रदेश होगा जिसके किसानों की आय दोगुनी होगी'

ये भी पढ़ें-लोहारू के 400 साल पुराने ऐतिहासिक किले का होगा सौंदर्यीकरण

'पशुओं के लिए इलाज के लिए शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट'

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आज से भिवानी में पशुपालकों के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. जिसके तहत 2 मोबाइल वैन चलाई जा रही हैं. इस मोबाइल वैन में चिकित्सक उपस्थित होंगे जो कि गांव-गांव जाकर किसानों के बीमार पशुओं का इलाज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details