भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1200 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, ताकि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य स्थापित किया है. अब उससे भी जल्दी हरियाणा वो लक्ष्य प्राप्त कर लेगा.
'किसानों की आय दोगुनी करना हमारा लक्ष्य'
उन्होंने कहा कि किसान कम पानी से ज्यादा खेती करें, इसके लिए भी उनका विभाग कार्य कर रहा है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि छोटे किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी 90 प्रतिशत तक है, ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा आमदनी ले सकें. उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कृषि विभाग कई बड़ी योजनाओं को लेकर आ रहा है.