हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने दी कांग्रेसी नेताओं को खुली बहस की चुनौती, कहा- 'किसानों से माफी मांगे सांसद दीपेंद्र हुड्डा'

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आंदोलन की चेतावनी पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal on Dipendra Hooda) ने पलटवार करते हुए कांग्रेसी नेताओं को खुली बहस की चुनौती दी है. इसके साथ ही उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा से किसानों से माफी मांगने की बात कही है.

Agriculture Minister JP Dalal on Dipendra Hooda
कृषि मंत्री ने दी कांग्रेसी नेताओं को खुली बहस की चुनौती

By

Published : Apr 10, 2023, 8:02 PM IST

कृषि मंत्री ने दी कांग्रेसी नेताओं को खुली बहस की चुनौती.

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान हित में कांग्रेस को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा से ज्यादा हरियाणा में किसानों का भला किसी पार्टी ने नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए किसानों के हित में काम नहीं करने को लेकर उनसे माफी मांगने की भी बात कही है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने यह बयान भिवानी स्थित अपने आवास पर जनता दरबार के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान दिया. इस दौरान उन्होंने किसान हित में अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया.

इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से फसलों को सुखाकर लाने की अपील की, जिससे उन्हें खरीद में कोई समस्या नहीं आएगी. वहीं झज्झर जिला में एक किसान द्वारा अपनी गेहूं की खराब फसल पर ट्रैक्टर चलाने पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार इस संकट के समय किसानों के साथ है.

पढ़ें :कांग्रेस ने हरियाणा को भ्रष्टाचार के लिए बदनाम किया, कांग्रेस सरकार के CM को जाना पड़ा था जेल: बिप्लब देब

इस दौरान उन्होंने 2015 में इसी तरह की आपदा के दौरान भाजपा सरकार द्वारा किसानों को दी गई 1500 करोड़ रुपये के मुआवजे का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार भी सीएम मनोहर लाल की सरकार किसानों का नुकसान नहीं होने देगी और उन्हें फसल नुकसान का पूरा मुआवजा मिलेगा. हरियाणा में 15 दिन में किसानों को मुआवजा नहीं देने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी देने को लेकर भिवानी में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दीपेंद्र पहले किसानों से माफी मांगे. क्योंकि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों की हालत बेहद खराब हो गई थी. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में पहले की हर सरकार से ज्यादा किसानों का भला भाजपा सरकार ने किया है. मुआवजा राशि व कृषि तथा सिंचाई का बजट तीन गुणा बढ़ाया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि किसान हित में वे आंकड़ों के साथ खुली बहस के लिए तैयार हैं.

पढ़ें :राहुल गांधी की सांसदी रद्द करने के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का ऐलान, अंबेडकर जयंती पर होगी संविधान बचाओ महारैली

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस को इसके लिए प्रदेश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए कि वो अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान किसानों की मदद नहीं कर पाए. वहीं सीएम मनोहरलाल के जन संवाद कार्यक्रम पर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा गरीब व कमजोर लोगों के हित में काम करती है, जबकि कांग्रेस राज में कुछ ही लोगों व परिवारों की सुनवाई होती थी. उन्होंने कांग्रेस को साफ कहा कि हमें ना बताए कि क्या करना है बल्कि कांग्रेस अपना खुद का रवैया ठीक करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details