भिवानी: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को लोहारू कार्यालय से वर्चुअल रैली का सीधा प्रसारण देखा. जिसके बाद जेपी दलाल ने कहा कि ये प्रदेश की पहली वर्चुअल रैली थी और इंटरनेट के माध्यम से लाखों लोगों ने अपने नेताओं के संबोधन को सुना है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम काफी उपलब्धियों भरा रहा है. रैली को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश भाजपा प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला आदि नेताओं ने संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने देखी वर्चुअल रैली, बोले- केंद्र सरकार का एक साल बेमिसाल रहा है कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष काफी उपलब्धियों भरा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी की लड़ाई में कारगर कदम उठाए हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, तीन तलाक के लिए कानून बनाना जैसे एतिहासिक कार्यां को अमलीजामा पहनाया है.
जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज प्रदान कर राष्ट्र को सशक्त किया है. यहीं नहीं, सरकार ने किसानों के क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 9 लाख करोड़ रुपये, पशुपालन, मछली पालन जैसे कार्यां के लिए भी पैकेज दिए हैं.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान ऐतिहासिक कार्य किया है. मुंह खुर और गल घोटू बीमारी से पशुओं को छुटकारा दिलाया गया है. प्रदेश में 50 लाख से अधिक पशुओं की वैक्सीनेशन की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल का लक्ष्य पानी का समान बंटवारा करना है, ताकि प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र को नहरी पानी मिल सके.
उन्होंने कहा कि सरकार ने धान के किसानों को भी राहत दी है. जेपी दलाल ने कोरोना महामारी के दौरान मंडियों में खरीद के दौरान सावधानी बरतने के लिए किसानों और आढ़तियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना भूमिहीन किसानों और पशुपालकों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी.