हरियाणा

haryana

आमने सामने बीजेपी सांसद और कृषि मंत्री! धर्मबीर सिंह के भेदभाव वाले बयान पर बोले जेपी दलाल- जनता देगी जवाब

By

Published : Jan 28, 2023, 6:06 PM IST

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह और भिवानी की लोहारू विधानसभा सीट से विधायक व कृषि मंत्री जेपी दलाल आमने सामने नजर आ रहे हैं. जानें पूरा मामला.

controversy in dharambir singh and jp dalal
controversy in dharambir singh and jp dalal

आमने सामने बीजेपी सांसद और कृषि मंत्री! धर्मबीर सिंह के भेदभाव वाले बयान पर बोले जेपी दलाल- जनता देगी जवाब

भिवानी: बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह और कृषि मंत्री जेपी दलाल अब आमने सामने नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले सांसद धर्मबीर सिंह ने कृषि मंत्री जेपी दलाल पर इशारों ही इशारों में निशाना साधते हुए कहा था कि कृषि मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में खूब विकास कार्य करवाते हैं, जबकि पूरे हरियाणा को विकास की जरूरत है. मतलब ये कि बीजेपी सांसद ने मंत्री पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया.

कृषि मंत्री जेपी दलाल से जब उन्हीं के पार्टी के सांसद के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सांसद को जवाब लोहारू की जनता देगी. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पूरा हरियाणा एक समान है. जब विकास की राशि भेजी जाती है, तो उस राशि का बंटवारा करवाना जनप्रतिनिधि का काम है. सरकार द्वारा भेजी जाने वाली राशि को भी जो बंटवाने में असमर्थ रहते हैं. उन्हें पद पर रहने का भी अधिकार नहीं है.

बता दें कि शनिवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पाले से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी सांसद पर इशारों ही इशारों में पलटवार किया. वहीं पाले से खराब हुई सरसों की फसल को लेकर उन्होंने कहा कि पाले से बर्बाद फसल की रेगुलर गिरदावरी फरवरी से शुरू होगी. जिसमें बर्बाद हुई फसल का आंकलन किया जाएगा.

फसलों की गिरदावरी के आदेश हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है. शनिवार को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भिवानी जिले के लोहारू, फरटिया, सोहांसरा और खरकड़ी सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी और उनके निवारण के अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- सरकार की कुनीतियों को करेंगे उजागर

इस दौरान उन्होंने किसानों की मांग पर फरटिया केहर गांव में पानी का टैंक बनवाने की घोषणा की तथा सात नंबर चुंगी पर नाले संबंधी समस्या के समाधान के लिए भिवानी नगर परिषद को आदेश दिए. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि बागवानी में हुए नुकसान के लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा, जिस पर सभी किसान बीमा करवाकर उस योजना का लाभ ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details