भिवानी: बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह और कृषि मंत्री जेपी दलाल अब आमने सामने नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले सांसद धर्मबीर सिंह ने कृषि मंत्री जेपी दलाल पर इशारों ही इशारों में निशाना साधते हुए कहा था कि कृषि मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में खूब विकास कार्य करवाते हैं, जबकि पूरे हरियाणा को विकास की जरूरत है. मतलब ये कि बीजेपी सांसद ने मंत्री पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया.
कृषि मंत्री जेपी दलाल से जब उन्हीं के पार्टी के सांसद के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सांसद को जवाब लोहारू की जनता देगी. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पूरा हरियाणा एक समान है. जब विकास की राशि भेजी जाती है, तो उस राशि का बंटवारा करवाना जनप्रतिनिधि का काम है. सरकार द्वारा भेजी जाने वाली राशि को भी जो बंटवाने में असमर्थ रहते हैं. उन्हें पद पर रहने का भी अधिकार नहीं है.
बता दें कि शनिवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पाले से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी सांसद पर इशारों ही इशारों में पलटवार किया. वहीं पाले से खराब हुई सरसों की फसल को लेकर उन्होंने कहा कि पाले से बर्बाद फसल की रेगुलर गिरदावरी फरवरी से शुरू होगी. जिसमें बर्बाद हुई फसल का आंकलन किया जाएगा.