भिवानी: कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लोहारू हलके के नूनसर, बैराण, लाडावास, बिधनोई सहित अनेक गांवों का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने लोगों का आभार जताया और उनकी समस्याएं सुनी.
'जनता को उसका हक मिलेगा'
ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र जनता की सबसे बड़ी ताकत है और जनता का हक उसे घर बैठे मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब लोगों को तहसील कार्यालयों में बिचौलियों का सहारा लेने की जरूरत नहीं है. जनता सीधे अधिकारियों से अपने काम करवाएं और अधिकारियों को भी इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं.
लोहारू में क्या बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल, देखें वीडियो ये भी पढे़ं- सिरसा: कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर नहीं पेश हुए डिप्टी सीएमओ बुधराम, जमानती वारंट जारी
'लोहारू का किसान हरियाणा के किसानों का रास्ता दिखाएगा'
पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरयिाणा में किसान की आमदनी बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. किसान को फसल का भाव उचित मिले और मंडियों अच्छे से चलें उसका भी ध्यान रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि अब किसान प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने लगा है. कृषि मंत्री ने कहा कि लोहारू क्षेत्र का किसान हरियाणा के किसानों को रास्ता दिखाएगा. यहां का किसान जैविक खेती करके, फसलों में ड्रिप प्रणाली से सिंचाई करके दिखाएगा.
कृषि मंत्री कर रहे हैं धन्यवादी दौरा
बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल इन दिनों लोहारू हलके के गांवों में धन्यवादी दौरा कर रहे हैं. गांवों में जाकर ग्रामीण सभाओं में कृषि मंत्री विधानसभा चुनावों में दिए भरपूर समर्थन के लिए ग्रामीणों का आभार प्रकट कर रहे हैं. साथ ही वो ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आदेश भी दे रहे हैं.