भिवानी: जिले के किसानों को नहरी पानी मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. दरअसल 31 मार्च से पहले सिवानी कैनाल व देवसर फीडर के सभी सिस्टम को दुरूस्त किया जा रहा है. इस कार्य के लिए सरकार की ओर से करोड़ों रूपये की मंजूरी भी दे दी गई है. 22 करोड़ रूपये की लागत से सिवानी कैनाल के पानी की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. इस बात की जानकारी हरियाणा के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल ने (Agriculture Minister JP Dalal) दी है.
कृषि मंत्री ने कहा कहा कि सभी पंप हाउसों में दो फीडरों की बिजली पंहुचाई जाएगी ताकि 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो. इससे किसान के प्रत्येक खेत को पानी मिल सकेगा. मंत्री ने कहा कि किसान एम.आई.काढा के तहत अपने खेत में टैंक बना कर सूक्ष्म सिंचाई योजना से अपने खेतों की सिंचाई करें ताकि पैदावार भी बढ़े और पानी की बचत भी हो सके. यही नहीं कृषि मंत्री ने गुरेरा गांव में करोड़ों रुपये की लागत से अतिरिक्त बड़ा टैंक बनाने की घोषणां भी की.
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचित जल मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है. सिंचाई विभाग द्वारा किसानों के कल्याणार्थ कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है. मंत्री ने किसानो की मांग पर देवसर फीडर को एक लाख 31 हजार बुर्जी से 35 हजार तक ऊंचा उठाने की मंजूरी दी.