हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री बोले- प्रत्येक खेत को सिंचाई के लिए पूरा नहरी पानी उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता - जेपी दलाल नहर निरीक्षण भिवानी

कृषि एवं पशुपालन मंत्री दलाल भिवानी जिला के नलोई माईनर, गुरेरा माईनर, देवसर फीडर की टेल, देवसर पंप हाऊस सहित अनेक नहरों की टेल का निरीक्षण (JP Dalal Canal Inspection Bhiwani) किया.

Agriculture Minister JP Dala
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

By

Published : Jan 24, 2022, 11:43 AM IST

भिवानी: जिले के किसानों को नहरी पानी मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. दरअसल 31 मार्च से पहले सिवानी कैनाल व देवसर फीडर के सभी सिस्टम को दुरूस्त किया जा रहा है. इस कार्य के लिए सरकार की ओर से करोड़ों रूपये की मंजूरी भी दे दी गई है. 22 करोड़ रूपये की लागत से सिवानी कैनाल के पानी की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. इस बात की जानकारी हरियाणा के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल ने (Agriculture Minister JP Dalal) दी है.

कृषि मंत्री ने कहा कहा कि सभी पंप हाउसों में दो फीडरों की बिजली पंहुचाई जाएगी ताकि 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो. इससे किसान के प्रत्येक खेत को पानी मिल सकेगा. मंत्री ने कहा कि किसान एम.आई.काढा के तहत अपने खेत में टैंक बना कर सूक्ष्म सिंचाई योजना से अपने खेतों की सिंचाई करें ताकि पैदावार भी बढ़े और पानी की बचत भी हो सके. यही नहीं कृषि मंत्री ने गुरेरा गांव में करोड़ों रुपये की लागत से अतिरिक्त बड़ा टैंक बनाने की घोषणां भी की.

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचित जल मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है. सिंचाई विभाग द्वारा किसानों के कल्याणार्थ कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है. मंत्री ने किसानो की मांग पर देवसर फीडर को एक लाख 31 हजार बुर्जी से 35 हजार तक ऊंचा उठाने की मंजूरी दी.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में 36 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा यूरिया है मौजूद- जेपी दलाल

उन्होंने कहा कि पंप हाउसों में पुरानी मोटरों की जगह पर नई हाईक्वालिटी की मोटरें स्थापित की जाएंगी ताकि नहरी पानी की सप्लाई सुचारू ढंग से हो सके. नहरों, माइनरों और रजवाहो के सुधारीकरण का काम प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है. माइनरों और रजवाहो की टेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है ताकि किसानों को सिंचाई के लिए और आम नागरिकों एवं मवेशियों को पीने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके.

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर हालात में क्षेत्र के सभी माइनरों व रजवाहों की टेल तक पूरा पानी पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव की सार्वजनिक भूमि पर बड़ा टैंक बनाकर नहरों से भराकर सूक्षम सिंचाई योजना के तहत किसान के प्रेत्यक खेत की सिंचाई की जाएगी ताकि यह क्षेत्र हरा-भरा हो सके. उन्होंने कहा कि किसान फसल विविधिकरण को अपनाकर परंपरागत खेती की बजाय फल, फूल, बागवानी, पशु पालन, मछली पालन आदि व्यवसाय को अपनाए ताकि उनकी आय में वृद्धि हो और उनका जीवन खुशहाल हो सकें। सिचाई विभाग के अधिकारियों से पूरी सिंचाई सिस्टम की जानकारी ली और उनको कहा कि इसको दुरूस्त किया जाए.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details