भिवानी: लोहारू में चौ. बंसीलाल राजकीय कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शिरकत की. यहां लोगों को संबोंधित करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि भारतीय छात्रों ने विषम और विपरित परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण करके विश्व में अपना डंका बजाया है. यही कारण है कि विश्व शक्ति अमेरिका और यूरोप में भारत के साइंटिस्ट और इंजीनियर का आधिपत्य है.
'छात्र करें मेहनत'
यदि छात्र मेहनत करके शिक्षा ग्रहण करें. अपने कॉलेज के पांच साल कोई छात्र कड़ी मेहनत करता है तो शिक्षण के उपरांत आजीवन मौज की जिंदगी जी सकता है. हरियाणा के बच्चे विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. कॉलेज में पांच वर्ष की मेहनत युवाओं को सफलता दिलाती है. भारतीय शिक्षा और संस्कारों का विदेशों में भी डंका बजता है.
लोहारू के किले का जीर्णोद्वार
इस दौरान जेपी दलाल ने बजट की भी जमकर तारीफ की. जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू के ऐतिहासिक किले को बजट में शामिल किया गया है. जल्द ही किले का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. लोहारू के ऐतिहासिक किले का लाखों रुपये की लागत से जीर्णोद्वार करवाया जाएगा तथा इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है.