भिवानी:कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी के लोहारू (Agriculture Minister JP Dalal in Loharu) में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने गांव सलेमपुर में छह करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने गांव बैराण और सहरयारपुर में 25-25 लाख रुपए की लागत बने ग्राम सचिवालय का भी शुभारंभ किया. कृषि मंत्री ने गांव चहड़ में विकास कार्य करवाकर आदर्श गांव बनाने की घोषणा की है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल बुधवार को भिवानी जिला के कस्बा लोहारू पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को करोंड़ों रुपए के विकास परियोजनाओं (Development Project In Loharu) की सौगात दी है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी का प्रबंध करने के साथ घर-घर में साफ नल से पेजयल पहुंचाया जाएगा. स्मार्ट गांव की तरह लोहारू के सभी गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया जल्द करवाई जाएंगी. गांवों में सभी गलियों और नालों को पक्का किया जायेगा.
इस क्षेत्र में एक भी गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांवों की तस्वीर पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी. इस गांव को भारत के टॉप गांव में शामिल किया जायेगा. वहीं चहड़ को आदर्श गांव बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनमें अनेक बागवानी, मच्छली पालन और खेती की अनेक परियोजनाएं भी शामिल है. जिससे किसानों को भविष्य में अधिक लाभ होगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि पढ़ें- लिखे युवाओं के लिए सरकार द्वारा रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे है. वहीं उन्होंने गांव की गौशाल में 11 लाख रुपये अनुदान राशि देने की घोषणा की.उन्होंने कहा कि भिवानी में 25 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित किया जाएगा.