हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेशों में निर्यात होगा हरियाणा का बाजरा, सरकार बना रही ये योजना - विदेश निर्यात होगा हरियाणा का बाजरा

अगर सरकार का वादा पूरा हुआ तो जल्द ही हरियाणा के किसान अपना बाजरा विदेशों में निर्यात करेंगे. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसानों के ​बाजरा जैसे मोटे अनाज का निर्यात करने की योजना पर काम कर रही है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके.

Agriculture Minister JP Dalal in bhiwani Haryana farmers income increase
Agriculture Minister JP Dalal: बाजरा जैसे मोटे अनाज के निर्यात से किसानों की होगी आर्थिक उन्नति - कृषि मंत्री

By

Published : Dec 26, 2022, 12:57 PM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर काम कर रही हैं. दोनों ही सरकारों का प्रयास है कि किसानों की आय (Haryana farmers income increase) में बढ़ोतरी होनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों का बाजरा आदि मोटा अनाज जहाजों से निर्यात करके विकसित देशों में बेचा जाए, ताकि देश का किसान और अधिक खुशहाल हो सके.

जेपी दलाल ने बताया कि कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने कहा कि गिगनाऊ में निर्माणाधीन इंडो-इजराइल तकनीक पर आधारित बागवानी उत्कृष्टता केंद्र पूरे देश में नंबर वन होगा. इसे देखने के लिए अन्य प्रदेशों के किसान यहां आएंगे. कृषि मंत्री जेपी दलाल (Minister JP Dalal in bhiwani) ने यह बात अपने जनसंपर्क अभियान के तहत भिवानी जिले के बहल, शीलावाली ढाणी, भाकरां ढाणी, सिवानी, सिंघानी और झुप्पा कलां गावों में जनसभाओं को संबोधित करते हुई कही.

कृषि मंत्री ने बहल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि बिना भेदभाव के सेवाभाव की कामना से काम करते हुए गांव के विकास कार्यों संंबंधी योजनाओं को ग्रामदर्शन पोर्टल पर अपलोड करें. सरकार उन योजनाओं को मंजूरी देगी, ताकि प्रत्येक गांव का शहरी तर्ज पर विकास हो सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है. जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा देश के बाजरे आदि मोटे अनाज की फसलों की गुणवत्ता की जानकारी दी जा रही है.

पढ़ें:गुरुग्राम का 'प्यासा गांव', पलायन करने को मजबूर लोग

इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि वे आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सभी विधायकों और पत्रकारों को बाजरे के उत्पादों का स्वाद भी चखाएंगे. उन्होंने कहा कि अधिकांश परिवारों को चिरायु आयुष्मान योजना का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार एक लाख 80 हजार रुपये तक की सालाना आय वाले परिवारों के कार्ड बना रही है. इन परिवारों का बीपीएल कार्ड भी बनवाया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान परंपरागत फसलों की बजाए फल, फूल, बागवानी, सब्जी उत्पादन और पशुपालन व मछली पालन को अपनाएं, ताकि किसान समृद्ध बन सकें. इसलिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है.

उन्होंने प्रदेश सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से इनका लाभ उठाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार नीति बनाकर अंत्योदय की भावना से काम कर रही है. जिससे जरूरतमंद परिवारों को सरकारी सेवा और सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. कृषि मंत्री ने सिंघानी में स्वतंत्रता सेनानी अमीलाल सांगवान व उनकी धर्मपत्नी मोकली देवी की प्रतिमा का अनावरण किया. कृषि मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी देश की अमूल्य धरोहर हैं, उनके संघर्षों से युवाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए.

पढ़ें:किसान नेता गुरनाम चढूनी की सरकार से अपील, गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति क्विंटल करें घोषित

इस दौरान सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से देश व प्रदेश का विकास कर रही है. प्रत्येक वर्ग के कल्याण को महत्व दिया जा रहा है. जल जीवन मिशन योजना के तहत 2024 तक प्रत्येक गांव और ढाणियों के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सबका साथ सबका विकास करने की बात कही.

गिगनाऊ केंद्र होगा सर्वश्रेष्ठ:कृषि मंत्री ने गिगनाऊ के बागवान उत्कृष्टता केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि यह उत्कृष्ट केंद्र देश में सर्वश्रेष्ठ होगा. करीब दो महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके उद्घाटन कार्यक्रम में इजराइल के राजदूत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर सहित अनेक अधिकारी पहुंचेंगे. उपनिदेशक बागवानी डॉ. आत्मप्रकाश ने बताया कि 50 एकड़ में बन रहे इस केंद्र में प्रतिवर्ष बागवानी की 50 लाख से अधिक उत्तम किस्म की पौध तैयार की जाएगी. जिनमें खजूर, अनार, अवाकाडो, बादाम, नाशपति, नींबू वर्गीय फल, एप्पल बेर, स्ट्रॉबेरी आदि फसलों की पौध इजराइल की तकनीक पर तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details