भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ( Agriculture Minister JP Dalal) ने लोहानी गांव में मंगलवार को 37 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जुई फीडर व इसके पास के जलाशय के पुनर्निर्माण व क्षमता बढ़ाने के कार्य (Minister JP Dalal gave a gift to Bhiwani) का शुभारंभ किया. जुई फीडर के जीरो से 44 हजार नंबर बुर्जी तक 30 करोड़ रुपए में पुनर्निर्माण करवाया जाएगा. पुनर्निर्माण होने के बाद जुई फीडर की क्षमता साढ़े 700 क्यूसिक से बढकर 970 क्यूसिक हो जाएगी. वहीं 7 करोड़ रुपए की लागत से 70 एकड़ में बने जलाशय को पक्का कर इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी, ताकि नहर बंद होने के बाद किसान सिंचाई के लिए इस पानी का प्रयोग कर सकें.
इस दौरान कृषि मंत्री ने पोकरवास से ढ़ाबढाणी मैन रोड, लालावास में मुर्गी पालन के फीड के लिए करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित साहिल एग्रो इंडस्ट्री व बलवान पोल्ट्री फीड का भी शुभारंभ किया. मंत्री जेपी दलाल ने शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान लोहानी तथा लालावास में ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है. सरकार सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करवा रही है. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से किसानों को विभिन्न योजनाओं के लिए दिए जा रहे अनुदान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार पोली हाउस, नेट हाउस, मशरूम उत्पादन, खजूर की खेती, बागवानी, पशु पालन, मत्स्य पालन, कोल्ड स्टोरेज, फिड मील आदि अनेक बड़ी परियोजनाओं पर किसानों को करोड़ों रुपए का अनुदान दे रही है.
पढ़ें:भिवानी में टिड्डियों से प्रभावित फसलों के लिए 81 करोड़ 61 लाख की राशि स्वीकृत- कृषि मंत्री जेपी दलाल