भिवानीःहरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल के पिता कैप्टन कर्ण सिंह दलाल का बीती रात्रि लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. कर्ण सिंह दलाल काफी लंबे समय से गुरूग्राम के वेदांता अस्पताल में बीमारी के चलते भर्ती थे. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर लगभग 12 बजे भिवानी के रामबाग में किया गया. उनको मुखाग्नि बेटे कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने दी.
कौन थे कर्ण सिंह दलाल
कैप्टन कर्ण सिंह दलाल लगभग 80 वर्ष के थे. उनका जन्म भिवानी जिले के घुसकानी गांव में किसान परिवार में हुआ था. वे 1955 में सेना में भर्ती हुए थे और साल 1988 में भारतीय सेना से कैप्टन के पद पर सेवानिवृत्त हुए थे. उनके बड़े बेटे जयप्रकाश दलाल आज हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री है. उसके अलावा उनके दो बेटे वेदप्रकाश दलाल व नरेंद्र दलाल है. नरेंद्र दलाल राजस्थान पुलिस में एसपी के पद पर कार्यरत्त है.