हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: कृषि मंत्री ने किया अटल किसान कैंटीन का उद्घाटन, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन - bhiwani atal kisan canteen

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी अनाज मंडी में मजदूरों और किसानों के लिए कैंटीन शुरू की है. उन्होंने कहा है कि अब हरियाणा के मजदूर और किसान कभी भूखे पेट नहीं सोयेंगे.

Agriculture Minister inaugurated Atal Kisan Cantee
Agriculture Minister inaugurated Atal Kisan Cantee

By

Published : Feb 7, 2020, 2:33 PM IST

भिवानी:कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी अनाज मंडी में किसानों और मजदूरों के लिए 10 रुपये में भरपेट खाने के लिए किसान कैंटीन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि हरियाणा की 25 मंडियों में ऐसी कैंटीन खोली जाएंगी.

जेपी दलाल ने लिया 10 रुपये से कूपन से खाना
अनाज मंडी में बनी अटल किसान कैंटीन के उद्घाटन अवसर पर कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ नगर विधायक घनश्याम सर्राफ, डीसी अजय कुमार और अनेक अधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर जेपी दलाल ने खुद 10 रुपये का कूपन लेकर खाना लिया और 10 प्रवासी मजदूरों को भी अपनी जेब से पैसे देकर उनके साथ खाना खाया.

कृषि मंत्री ने किया अटल किसान कैंटीन का उद्घाटन, देखें वीडियो

हरियाणा की हर मंडी में होगी कैंटीन की सुविधा
जेपी दलाल ने कहा कि अब प्रदेश की किसी भी मंडी में कोई भी किसान या मजदूर भूखे पेट नहीं सोयेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश की 25 मंडियों में ऐसी सुविधा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन कैंटीन में 15 रुपये प्रति थाली विभाग सब्सिडी दे रहा है. यहां खाना महिला स्वयं सहायता समुह द्वारा बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ेंगे उद्योग-धंधे ! उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला में किया उद्योग भवन का शिलान्यास

'हरियाणा में दुग्ध उत्पादन होगा दोगुना'
इस दौरान अपने संबोधन में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अगले 6 साल में हरियाणा का दुग्ध उत्पादन दोगुना हो. साथ ही ग्रामीण युवाओं की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश में मछली पालन के एक हजार प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हर मंडी में मिट्टी जांच के लिए लैब भी बनाई जाएगी. उन्होंने दावा किया कि जल्द हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जहां किसानों की आय दोगुना होगी.

'टिड्डियों के लिए अलर्ट पर है प्रशासन'
पाकिस्तान से आ रही टिड्डियों के डर को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में एक भी टिड्डी को घुसने नहीं दिया जाएगा. पूरे हरियाणा के अधिकारी अलर्ट हैं और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जेपी दलाल ने दावा किया कि टिड्डी का स्वागत जहरीली दवा से किया जाएगा और उन्हें मार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details