हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरसों और गेहूं के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह, इन्हें अपनाकर फसलों को बीमारियों से बचाएं - Weather update bhiwani

कृषि विशेषज्ञों ने मौसम में हुए परिर्वतन को गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताया है वहीं सरसों की फसल में नुकसान की आशंका है. ऐसे में विशेषज्ञों ने फसल की अच्छी पैदावार (farmers profit increase) के लिए किसानों को बचाव के तरीके बताए हैं.

agriculture expert advice save mustard crop from disease
सरसों और गेहूं के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह

By

Published : Jan 5, 2023, 7:38 PM IST

कृषि विशेषज्ञों ने सरसों और गेहूं की फसल के लिए किसानों को यह सलाह दी है.

भिवानी: पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सर्दी बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यह मौसम अगले 48 घंटों तक इसी प्रकार से बना रहेगा. क्षेत्र में सर्दी के साथ कोहरा भी छाया रहेगा. पश्चिम विक्षोभ के कारण 7 जनवरी के बाद तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. कृषि विशेषज्ञों (agriculture expert advice) ने बदलते मौसम के कारण फसलों में होने वाली बीमारियों से बचाव के सुझाव दिए हैं. गिरते पारे के कारण सरसों की फसल (save mustard crop from disease) में सफेद रतवा नामक बीमारी होने की संभावना है.

जिले में अभी दिन का तापमान 14 डिग्री वहीं रात का तापमान 6 डिग्री बना हुआ है. अगले दो दिन बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है. कृषि विशेषज्ञ डॉ. मीनू ने किसानों को फसल बचाव के सुझाव देते हुए कहा कि गिरते पारे के कारण सरसों की फसल में सफेद रतवा की समस्या आ सकती है. किसानों को निगरानी करनी चाहिए, वे पत्तों को पलटकर देखेंगे तो सफेद रंग के धब्बे मिलेंगे.

पढ़ें:भिवानी के किसानों के खिले चेहरे, कोहरे और नमी से बंपर फसल होने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि सफेद रतवा को इसी स्टेज पर कंट्रोल नहीं किया गया, तो फलियां बनने की स्टेज तक फसल खराब हो जाती है. इसके बाद इस बीमारी का कोई उपचार नहीं होता है. ऐसे में किसानों को चाहिए कि वे सरसों की फसल में सफेद रतवा के अटैक को पहचानकर समय पर उसका इलाज करें. इसके लिए किसान 600 से 800 ग्राम मैंगोजर दवाई का छिड़काव 200 लीटर पानी में मिलाकर दो से तीन बार फसल पर करें, जिससे बीमारी भी नहीं होगी और पैदावार भी अच्छी होगी.

सरसों की फसल में नुकसान की आशंका है.

पढ़ें:Rewari Weather Update: रेवाड़ी में ठंड का प्रकोप जारी, 2.0 डिग्री तक पहुंचा तापमान

उन्होंने कहा कि यदि तने में बीमारी हो तो प्रति लीटर पानी में 2 ग्राम कॉर्बेंडाजिन दवाई का इस्तेमाल करें, ताकि सरसों की फसल पर दुष्प्रभाव ना हो. इसके साथ ही पाले से बचाने के लिए फसल की हल्की सिंचाई भी करें. उन्होंने बताया कि कुछ किसानों ने खरपतवार नाशी का छिड़काव किया है. जिससे गेहूं की फसल में पीलापन आ रहा है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. खरपतवार नाशी का उपयोग करने पर कुछ समय के लिए पीलापन दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि किसान जिंक और यूरिया का हल्का स्प्रे कर सकते हैं. (Weather update bhiwani)

मौसम परिर्वतन गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है.

पढ़ें:हरियाणा में विजिविलिटी कम होने से थमी वाहनों की रफ्तार, धुंध से किसानों के चेहरों पर रौनक

इससे दस दिन बाद पौधा फिर से रिवाइज होना शुरू होगा. कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को समय पर बुवाई व जोत करने की सलाह दी है. जिससे फसल की वैरायटी अच्छी बनी रहे. उन्होंने कहा कि किसानों को अलग-अलग फसल की वैरायटी के साथ पूरा हिसाब भी रखना चाहिए. इससे किसानों को बाद में यह पता चल सके कि कौनसी फसल में और कौनसी वैरायटी से कितना मुनाफा हुआ है. उन्होंने पशुपालकों को भी अपने पशुओं को ठंड से बचाकर रखने की सलाह दी है. (Weather update haryana)

ABOUT THE AUTHOR

...view details