भिवानी: जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित करके किसानों की कपास फसल का जायजा लिया जा रहा है. इस दौरान किसानों को फसल उपचार के बारे में जानकारी भी दी जा रही है.
कृषि विकास अधिकारी डॉ. राजीव भाटिया ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों की खराब हुई फसल का जायजा लेने के लिए और किसानों को फसल उपचार के बारे में जानकारी देने के लिए बैठकें आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि सफेद मक्खी, उखेड़ा, जड़गलन के रोगों के चलते कपास की फसल खराब हो रही है.