भिवानी: कृषि और किसान कल्याण विभाग ने रबी विपणन मौसम 2023-2024 के लिए रबी फसल को उचित औसत गुणवत्ता का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है. जिनमें गेहूं, जो, मसूर आदि फसलें निर्धारित की गई हैं. बता दें कि गेहूं का MSP 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. जबकि जौ का 1735 रुपए प्रति क्विंटल है. वहीं चने का 5335 रुपए प्रति क्विंटल का निर्धारण किया गया है.
वहीं मसूर का एमएसपी 6000 रुपए प्रति क्विंटल, रेपसीड और सरसों का 5450 रुपए प्रति क्विंटल वहीं कुसुम-सैफ्लॉवर का MSP (Minimum Support Price) मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार रबी की उचित औसत गुणवत्ता FAQ का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP (Minimum Support Price) निर्धारित किया है.
विपणन मौसम 2023-24 के लिए रबी फसलों का MSP निर्धारित किया गया है. ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके. वहीं उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार भारतीय खाद्य निगम FSI (Food Corporation of India) और अन्य नामित राज्य एजेंसियां किसानों को मूल्य समर्थन प्रदान करना जारी रखेंगी. राज्य सरकार की पूर्व स्वीकृति के साथ मोटे अनाज की खरीद करेगी और (NFSA) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(National Food Security Act) के तहत पूरी खरीदी गई मात्रा का वितरण भी करेगी.