भिवानी: हरियाणा में इन दिनों डीएपी खाद की कमी (Dap Fertilizer Shortage In Haryana) से किसान परेशान हैं. घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा है. वहीं कृषि वैज्ञानिक किसानों को डीएपी की जगह सिंगल सुपर फास्फेट यानी एसएसपी (Single Super Phosphate) खाद के इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा हैं. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक एसएसपी खाद डीएपी के मुकाबले ज्यादा सस्ता है. इससे प्रति एकड़ लागत भी कम होगी और किसानों को डीएपी खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनें भी नहीं लगानी पड़ेगी.
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि डीएपी के स्थान पर एसएसपी का प्रयोग करने से ना केवल सरसों की पैदावार बढ़ेगी, बल्कि भूमि की उर्वरता शक्ति में भी बढ़ोत्तरी होगी बल्कि प्रति एकड़ 600 से 800 रुपये की प्रति एकड़ की बचत भी होगी. भिवानी के खंड कृषि विकास अधिकारी विरेंद्र भाकर ने बताया कि एसएसपी बाजार में आसानी से प्रति कट्टा 350 रुपये में उपलब्ध हो रहा है, जबकि डीएपी 1200 रुपये प्रति कट्टा उपलब्ध हो रहा है. डीएपी की जरूरत वर्तमान में सरसों की बिजाई के दौरान नहीं है.