भिवानी:अग्निपथ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरु होने जा रही है. वर्ष 2023-24 के लिए भिवानी में अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी. पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) होगी तथा द्वितीय चरण में भर्ती रैली होगी. ऑनलाइन परीक्षा के लिए सामान्य अभ्यर्थी को 250 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. अग्निपथ योजना के तहत पहला ऑनलाइन एग्जाम 17 अप्रैल से 4 मई तक होगा.
सेना भर्ती कार्यालय भिवानी के रैली संयोजक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए अपना नाम वेबसाइट www.joinarmy.nic.in पर रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरु होगी. इस भर्ती में भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ व रिवाड़ी जिलों के युवा भाग ले सकेंगे. अग्निपथ योजना में शामिल होने के लिए युवाओं का जन्म एक अक्टूबर 2002 से एक अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए.
पढ़ें:फरीदाबाद में छात्र की हत्या मामला: स्कूल का पूर्व छात्र हत्या के आरोप में गिरफ्तार
इसके साथ ही अभ्यर्थी का दसवीं या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इस भर्ती में वे उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं, जो इस वर्ष कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणाम आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ऐसे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी पात्रताओं को पूरा करते हों. उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास है. वहीं अग्निवीर ट्रेडमैन पद के लिए आठवीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें:रेवाड़ी में बाइक चोरी: शादी समारोह की पार्किंग से चंद सेकेंड में चुराई बाइक, सीसीटीवी में कैद वारदात
यह सभी पद सभी आर्मफोर्स के लिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है. वे इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है. अभ्यर्थी को इसके लिए किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है. सेना भर्ती से पूर्व किसी भी प्रकार का कोई ट्रायल भी नहीं करवाया जाता है. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की भर्ती संबंधी अफवाह पर ध्यान न दें. सेना में भर्ती कराने के दावें करने वाले दलालों से भी सावधान रहें.