हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के भीम स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, 4 जिलों के 31 हजार युवा ले रहे हैं हिस्सा

भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए भिवानी के भीम स्टेडियम में 12 नवंबर से 25 नवंबर तक चार जिलों की अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer recruitment started in Bhiwani) रैली का आयोजन करवाया जा रहा है. भिवानी में आयोजित भर्ती रैली में महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी व रेवाड़ी सहित चार जिलों के युवाओं की भर्ती की होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 31 हजार के लगभग युवाओं ने ऑनलाईन पंजीकरण करवाया है. भर्ती 25 नवंबर तक चलेगी.

Agniveer recruitment started in Bhiwani
Agniveer recruitment started in Bhiwani

By

Published : Nov 12, 2022, 10:42 PM IST

भिवानी:अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer rally at Bhim Stadium in Bhiwani) के पहले दिन महेंद्रगढ़ जिले के 3 हजार के लगभग युवाओं ने हिस्सा लिया. अग्निवीर भर्ती रैली के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि 12 से 25 नवंबर तक चार जिलों की भर्ती के लिए भारतीय सेना के द्वारा शारीरिक मापदंड, मेडिकल, दौड़ तथा नापतोल का कार्य करवाया जा रहा है. पारदर्शी तरीके से भर्ती की जा रही है. इस भर्ती रैली के लिए चार जिलों के 31 हजार के लगभग युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं.

प्रतिदिनि ढाई हजार से तीन हजार के लगभग युवा इस भर्ती रैली में अपने जिले के वरियताक्रम के अनुसार पहुंच रहे हैं. इनमें से सफल प्रतिभागियों को भारतीय सेना में भर्ती किया जा रहा है. भर्ती रैली के नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि 12, 13 व 14 नवंबर को महेंद्रगढ़, 15 व 16 को रेवाड़ी, 17 व 18 को चरखी दादरी तथा 19 व 20 नवंबर को भिवानी के युवा भर्ती में भाग लेंगे.

भिवानी में अग्निवीर भर्ती शुरू

इस तरह का शेड्यूल 25 नवंबर तक बनाया गया है. भर्ती के समय एंट्री के दौरान उम्मीदवारों की तलाशी और ड्रग टेस्टिंग भी की जा रही है. भर्ती रैली के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान व मोबाईल फोन आदि लाने को लेकर प्रतिबंद्ध लगाया गया है.

अग्निवीर भर्ती के लिए पहुंचे युवा रविंद्र, विकास, धर्मेंद्र, राजीव ने बताया कि उनकी भारतीय सेना में भर्ती होने की इच्छा थी. वे बचपन से ही देश सेवा करना चाहते थे. इसीलिए वे आज भर्ती रैली में भाग लेने के लिए भिवानी के भीम स्टेडियम में पहुंचे हैं. इस भर्ती के लिए उन्होंने पिछले दो से तीन माह तक दौड़, बिब लगाने तथा छाती को मजबूत करने संबंधी फिजिकल टेस्ट की तैयारी की है.

भिवानी में अग्निवीर भर्ती शुरू

भर्ती होने के इच्छुक युवाओं ने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली के माध्यम से उन्हे भारतीय सेना में सेवा करने का सुनहरा मौका मिला है. युवाओं ने भर्ती रैली प्रक्रिया के बारे में कहा कि भर्ती पारदर्शी तरीके से सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ की जा रही है. अग्निवीर भर्ती होने वाले युवाओं को प्रथम वर्ष चार लाख 76 हजार का पैकेज दिया जाएगा. चौथे वर्ष तक यह पैकेज बढ़कर 6 लाख 92 हजार रुपये हो जाएगा. सेना द्वारा अग्निवीरों को दी जाने वाली यह राशि आयकर मुक्त रहेगी.

ये भी पढ़ें- भिवानी में अग्निवीर भर्ती: युवाओं के ठहरने के लिए धर्मशालाओं की सूची जारी, ये है पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details