भिवानी:अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer rally at Bhim Stadium in Bhiwani) के पहले दिन महेंद्रगढ़ जिले के 3 हजार के लगभग युवाओं ने हिस्सा लिया. अग्निवीर भर्ती रैली के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि 12 से 25 नवंबर तक चार जिलों की भर्ती के लिए भारतीय सेना के द्वारा शारीरिक मापदंड, मेडिकल, दौड़ तथा नापतोल का कार्य करवाया जा रहा है. पारदर्शी तरीके से भर्ती की जा रही है. इस भर्ती रैली के लिए चार जिलों के 31 हजार के लगभग युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं.
प्रतिदिनि ढाई हजार से तीन हजार के लगभग युवा इस भर्ती रैली में अपने जिले के वरियताक्रम के अनुसार पहुंच रहे हैं. इनमें से सफल प्रतिभागियों को भारतीय सेना में भर्ती किया जा रहा है. भर्ती रैली के नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि 12, 13 व 14 नवंबर को महेंद्रगढ़, 15 व 16 को रेवाड़ी, 17 व 18 को चरखी दादरी तथा 19 व 20 नवंबर को भिवानी के युवा भर्ती में भाग लेंगे.
इस तरह का शेड्यूल 25 नवंबर तक बनाया गया है. भर्ती के समय एंट्री के दौरान उम्मीदवारों की तलाशी और ड्रग टेस्टिंग भी की जा रही है. भर्ती रैली के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान व मोबाईल फोन आदि लाने को लेकर प्रतिबंद्ध लगाया गया है.