भिवानी: उत्तर प्रदेश में राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ में UHQ कोटा के तहत अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन करवाया जा रहा है. ये आयोजन 26 जून से 3 जुलाई तक किया जा रहा है. हरियाणा जिला के चरखी दादरी भर्ती कार्यालय के कर्नल आनंद साकले ने बताया कि इस भर्ती में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और अग्निवीर प्रशासन सहायक पद पर राजपूत रेजीमेंटल के लिए है. इस भर्ती में भाग लेने वालों में युद्ध विधवा, युद्ध विधवा का एक बेटा, भूतपूर्व सैनिकों का एक बेटा और भूतपूर्व सैनिकों का एक भाई ये सभी शामिल हो सकेंगे.
साथ ही उन्होंने ज्यादा जानकारी देते हुए ये भी बताया कि इस रेजिमेंटल केंद्र को कोई व्यक्तिगत आवेदन भेजने की भी आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को इस भर्ती रैली के लिए राजपूत रेजीमेंट फतेहगढ़ (यूपी) का करियप्पा को निर्धारित किया गया है. निर्धारित किए गए स्थान पर सुबह चार बजे अपने जरूरी सर्टिफिकेट लेकर साथ में प्रमाणित फोटो कॉपी सेट के साथ रिपोर्ट कर सकते हैं.