हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यूपी में राजपूत रेजीमेंटल सेंटर फतेहगढ़ में होगा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, जानें आवेदन की प्रक्रिया - चरखी दादरी भर्ती कार्यालय

26 जून से 3 जुलाई तक अग्निवीर रैली का आयोजन करवाया जाएगा. यूपी में रापूत रेजीमेंटल सेंटर फतेहगढ़ में इस भर्ती रैली का आयोजन करवाया जा रहा है. खबर में विस्तार से जानें पूरी जानकारी

Agniveer Recruitment Rally Organized in Rajput Regiment Center up Fatehgarh
फतेहगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन

By

Published : May 12, 2023, 5:37 PM IST

भिवानी: उत्तर प्रदेश में राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ में UHQ कोटा के तहत अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन करवाया जा रहा है. ये आयोजन 26 जून से 3 जुलाई तक किया जा रहा है. हरियाणा जिला के चरखी दादरी भर्ती कार्यालय के कर्नल आनंद साकले ने बताया कि इस भर्ती में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और अग्निवीर प्रशासन सहायक पद पर राजपूत रेजीमेंटल के लिए है. इस भर्ती में भाग लेने वालों में युद्ध विधवा, युद्ध विधवा का एक बेटा, भूतपूर्व सैनिकों का एक बेटा और भूतपूर्व सैनिकों का एक भाई ये सभी शामिल हो सकेंगे.

साथ ही उन्होंने ज्यादा जानकारी देते हुए ये भी बताया कि इस रेजिमेंटल केंद्र को कोई व्यक्तिगत आवेदन भेजने की भी आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को इस भर्ती रैली के लिए राजपूत रेजीमेंट फतेहगढ़ (यूपी) का करियप्पा को निर्धारित किया गया है. निर्धारित किए गए स्थान पर सुबह चार बजे अपने जरूरी सर्टिफिकेट लेकर साथ में प्रमाणित फोटो कॉपी सेट के साथ रिपोर्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी तब तक नहीं होगी जब तक दिल्ली में चारों तरफ चक्का जाम नहीं होगा- अभय चौटाला

वहीं, कर्नल आनंद साकले ने जानकारी दी है कि दस्तावेजों में SSLC और PUC, 12वीं की ओरिजनल मार्कशीट, ओरिजनल स्थानांतरण प्रमाण पत्र, उम्मीदवारों का संबंध प्रमाणपत्र संबंधित रिकॉर्ड कार्यालय के सीआरओ या एसआरओ से साइन करवाए होने चाहिए. साथ ही इसमें अधिकारी का पर्सनल नंबर, रैंक, नाम की पूरी डिस्क्रिप्शन होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि किसी अन्य एजेंसी द्वारा जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र स्वीकार किया जाएगा. इस बारे में उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details