भिवानी: अग्निपथ योजना के तहत 2023-24 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है. ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन 10 फरवरी से 11 मार्च तक किए जाएंगे. जिसका आवेदन शुल्क 250 रुपये है. ये जानकारी सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने दी. उन्होंने बताया कि साल 2023-24 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी. पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी. दूसरे चरण में हरियाणा में सेना भर्ती रैली होगी. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपना नाम आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रर करवाना होगा.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च 2023 के बाद बंद कर दी जाएगी. कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले के जिन युवाओं का जन्म 1 अक्टूबर 2002 से 1 अप्रैल 2006 के बीच हुआ है. उन्होंने दसवीं या 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है. या फिर जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. वो सभी आवेदन करने के पात्र हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती: कर्नल ने विभिन्न पदों की जानकारी देते हुए बताया कि अग्रिवीर जनरल ड्यूटी, अग्रिवीर लिपिक व स्टोर कीपर, अग्रिवीर तकनीकी, अग्रिवीर ट्रेडमैन दसवीं पास और अग्रिवीर ट्रेडमैन आठवीं पास के पद सभी आर्मफोर्स के लिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है, वो इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. आवेदन अच्छी तरह से करें और अफवाहों पर ध्यान ना दें. कर्नल साकले ने बताया कि आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपना निजी मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करके सबमिट का बटन आवश्य दबाएं.