भिवानी:भिवानी के पीपली वाली जोहड़ी मार्ग पर साइकिल रिपेयर का काम कर रहे जिले सिंह नाम के व्यक्ति पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए जिले सिंह को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान जिले सिंह की मौत हो गई.
मौत से आक्रोशित जिले सिंह के परिजनों और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव पीजीआई रोहतक से भिवानी लेकर पहुंची पुलिस का रास्ता रोक लिया और शव को घर नहीं ले जाने दिया. पुलिस ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.
झगड़े में घायल शख्स की मौत, परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम शहर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि ये मामला 23 मार्च का है. 23 मार्च को जिले सिंह की बस्ती में आपसी कहा सुनी को लेकर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों ने हमला बोल दिया था. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी. सिर पर ज्यादा चोट होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया था और अब उसकी मौत हो गई है.
ये भी पढ़िए:करनाल में शरारती युवकों ने सैलून में लगाई आग, 2 दिन पहले सैलून मालिक से हुआ था झगड़ा
उन्होंने दावा किया कि 4 मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबिक बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम का गठन किया गया है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.