भिवानी: रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधाओं के लिए रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है जो कि पूर्णतया आरक्षित रेल सेवाएं होंगी. भिवानी से किसान एक्सप्रेस अजमेर अमृतसर एक्सप्रेस सहित कुल 4 ट्रेनों का संचालन हुआ प्रारंभ आज 9:30 पर किसान एक्सप्रेस को रवाना किया गया आज ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम रही लेकिन यह शहर वासियों के लिए एक राहत भरी खबर रही. इसके चलने से यात्रियों को दिल्ली तक जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके अलावा शाम को किसान एक्सप्रेस बठिंडा तक जाएगी इससे भी यात्रियों को सुविधाओं में इजाफा होगा इसके साथ साथ ट्रेन अजमेर अमृतसर एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो जाएगा यह ट्रेन 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेंगी.
स्टेशन अधीक्षक जी.के गुप्ता भिवानी ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे किया जा रहा है उन्होंने बताया कि किसान एक्सप्रेस का भिवानी आने का समय 9:00 बजे हैं जो सुबह 9:30 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी इसी प्रकार शाम के लिए गाड़ी भिवानी 4:30 पर पहुंचेगी और शाम को 4:55 पर बठिंडा के लिए रवाना होगी उन्होंने बताया कि अजमेर अमृतसर अजमेर साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 0961 अजमेर अमृतसर दी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को अजमेर से 17:55 पर रवाना होकर अगले दिन 14:45 पर अमृतसर पहुंचेगी.