हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: 8 महीने के बाद चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में 17 नवंबर से लगेंगी कक्षाएं

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की कक्षाएं 17 नवंबर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है. इस बारे विश्वविद्यालय की सामान्य शाखा ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कक्षाओं के दौरान मास्क और सेनिटाईजर का प्रयोग करना जरूरी होगा.

after eight months CBLU bhiwani will open from tomorrow
भिवानी: 8 महीने के बाद चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में 17 नवंबर लगेंगी कक्षाएं

By

Published : Nov 16, 2020, 3:25 PM IST

भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की कक्षाएं 17 नवंबर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है. इस बारे विश्वविद्यालय की सामान्य शाखा ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सामान्य शाखा प्रभारी सहायक कुल सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में अब तक ऑनलाइन कक्षाएं ही चल रही थी.

उन्होंने कहा कि निदेशालय उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार अब 17 नवंबर यानी कल से विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार लगाई जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर सभी विभाग के अध्यक्षों, तथा विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों को सूचित करते हुए इस नोटिफिकेशन को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:आंधी और ओलावृष्टि से गिरी डेयरी की दीवार, दर्जनों पशुओं के साथ दो लोगों की मौत

सहायक कुल सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि कक्षाओं के दौरान मास्क और सेनिटाईजर का प्रयोग करना जरूरी होगा. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी क्लास रूम के कक्षा प्रारंभ होने से पहले और कक्षा समाप्त होने के बाद सेनिटाईज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details