हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 8 जुलाई से होंगे जारी - dr. jagbeer singh

हरियाणा के शिक्षा विभाग ने होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि का एलान कर दिया गया है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में होने वाली परिक्षाओं के एडमिट कार्ड 8 जुलाई से होगें जारी

By

Published : Jul 7, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 8:17 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा जुलाई-2019, कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार और अतिरिक्त विषय के परीक्षा प्रवेश-पत्र 08 जुलाई से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे.

इस सम्बन्ध में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 13 जुलाई को आयोजित होने वाली परिक्षाओं के प्रवेश-पत्र 8 जुलाई को अपलोड किए जाएंगे.

जो परिक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे वे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अनुक्रमांक/नाम/पिता का नाम/जन्म तिथि डालते हुए अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दुष्यंत ने कानून व्यवस्था को लेकर CM पर उठाए सवाल, बोले- किसी और को सौंप दें गृह मंत्रालय

अनुक्रमांक से सम्बन्धित सूचना देते हुए डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र में कोई त्रुटि हो तो परीक्षा आरम्भ होने की तिथि से पूर्व बोर्ड कार्यालय में आकर ठीक करवा लें.

किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र किसी त्रुटि के कारण जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करें उसके बाद ही अनुक्रमांक जारी किया जायेगा.

राजीव प्रसाद ने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करवायें. परीक्षार्थी अपनी वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय लगाया गया था. तथा किसी सरकारी/गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें.

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, क्योंकि परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की तलाशी ली जानी है, यदि किसी परीक्षार्थी के पास कोई अनुचित सामग्री पाई जाती है तो उसे परीक्षा से प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

यह भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद ने तंवर को दिया बड़ा झटका, इलेक्शन प्लानिंग और मैनेजमेंट कमेटी रिजेक्ट

Last Updated : Jul 7, 2019, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details