भिवानी: चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल के नेतृत्व और कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज के मार्गदर्शन में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में विभाग एमएससी जियोग्राफी और पीजी डिप्लोमा इन जिओ इंफॉर्मेटिक्स के पाठ्यक्रम चला रहा है.
एमएससी जियोग्राफी कोर्स के लिए 40 सीटों और पीजी डिप्लोमा इन जिओ इंफॉर्मेटिक्स की 20 सीटों के लिए 17 अगस्त तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन किए जा सकते हैं. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार कादयान ने बताया कि इस विभाग की स्थापना 2014 में हुई थी.