हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रशासन ने संभाला मोर्चा - bhiwani locust attack update

भिवानी में टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस तैयारी में ब्लॉक स्तर पर कई टीमों का गठन किया गया है, ताकि किसानों की फसलों को बचाया जा सके.

Administration ready to deal with locust attack in bhiwani
Administration ready to deal with locust attack in bhiwani

By

Published : Jul 18, 2020, 6:21 PM IST

भिवानी: प्रदेश में टिड्डी दल का हमला अभी भी बरकरार है, जिसके देखते हुए कृषि विभाग अलर्ट पर है. भिवानी में इस टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए उपायुक्त अजय कुमार ने कृषि विभाग, आपदा एवं प्रबंधन, विकास एवं पंचायत और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया है.

टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए तैयार प्रशासन

ये टीमें भिवानी की सभी ब्लॉक स्तर पर गठित की गई हैं. इसके अलावा जिला उपायुक्त ने टिड्डी दल की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इन टीमों में कृषि विभाग के साथ-साथ राजस्व, पुलिस विभाग को शामिल किया गया है.

ब्लॉक स्तर पर गठित की गई टीमें

ये टीमें टिड्डी दल के किसी भी समय आने पर तुरंत मौके पर पहुंचेगी और जरूरी कदम उठाएगी, ताकि फसल को नुकसान होने से बचाया जा सके. टीमों के सदस्य आपसी तालमेल के साथ संयुक्त रूप से कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि ब्लॉक भिवानी के लिए एसडीएम महेश कुमार को टीम का चेयरमैन और तहसीलदार मोहनलाल, बीडीपीओ हरिकिशन, खंड कृषि अधिकारी विरेंद्र सिंह और थाना प्रभारी श्रीभगवान टीम के सदस्य बनाए हैं.

ब्लॉक बवानीखेड़ा के लिए एसडीएम महेश कुमार को टीम का चेयरमैन, अशोक कुमार को नायब तहसीलदार, बीडीपीओ रविंद्र दलाल, खंड कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह और थाना प्रभारी जय सिंह को टीम का सदस्य बनाया गया है. खंड तोशाम के लिए एसडीएम संदीप कुमार को टीम का चेयरमैन, तहसीलदार अशोक कुमार और एसएचओ संदीप को टीम का सदस्य बनाया गया है.

खंड कैरू के लिए एसडीएम संदीप कुमार को टीम का चेयरमैन, तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ बीर सिंह, खंड कृषि अधिकारी विनोद सांगवान और संदीप कुमार एसएचओ को सदस्य बनाया गया है. खंड लोहारू के लिए एसडीएम जगदीश चंद्र को टीम का चेयरमैन बनाया गया है. तहसीलदार योगेश कुमार, बीडीपीओ बीर सिंह, खंड कृषि अधिकारी रण सिंह और एसएचओ रमेशचंद्र को टीम का सदस्य बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस से बुजुर्ग महिला की मौत

खंड बहल के लिए एसडीएम जगदीशचंद्र को टीम का चेयरमैन और तहसीलदार योगेश कुमार, बीडीपीओ बीर सिंह, खंड कृषि अधिकारी सुरेंद्र कुमार और थाना प्रभारी राधेश्याम को टीम का सदस्य बनाय गया है. खंड सिवानी के लिए एसडीएम जगदीशचंद्र को टीम का चेयरमैन और नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, बीडीपीओ विनीत, खंड कृषि अधिकारी जगरूप व एसएचओ रविंद्र सिंह को टीम का सदस्य बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details