भिवानी: रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाइयों से मिलने उनके घर जाने वाली बहनों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इसके लिए रोडवेज विभाग ने भिवानी डिपो की सभी बसों को सड़कों पर उतारा है. पहले जहां कोरोना काल के दौरान भिवानी में सिर्फ 72 बसें ही चल रही थीं. वहीं रक्षाबंधन के मौके पर जिले में 173 बसें चलाई गई हैं.
बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से रक्षाबंधन के दिन पूरे प्रदेश की बहनों को पिछले कई सालों से रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर करने का तोहफा दिया जाता रहा है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन के दिन कोरोना महामारी के चलते मुफ्त सफर करने तो नहीं दिया जा रहा है, लेकिन बहनों की सहूलियत के लिए अतिरिक्त बसें भिवानी में चलाई जा रही हैं.
रक्षाबंधन पर भिवानी में रोडवेज ने उतारी अतिरिक्त बसें भिवानी रोडवेज प्रभारी जय किशन ने बताया कि आदेश है कि सभी बसों को सड़कों और उतारा जाना है, इसलिए बसों को सैनिटाइज कर सड़कों पर उतार दिया गया है. अड्डा इंचार्ज जयप्रकाश तालु ने बताया कि रक्षाबधंन को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि सभी बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी. सिर्फ हरियाणा से दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसें नहीं चलाई गई हैं.
ये भी पढ़िए:कोरोना के चलते इस बार रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में फ्री में सफर नहीं कर पाएंगी बहनें
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी बसों को बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके. जब भी किसी रुट से बस आ रही है तो उसे पहले सैनिटाइज किया जा रहा है. जिसके बाद ही उसे अगले स्टेशन के लिए रवाना किया जा रहा है.