भिवानी:जिला अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम के सुधार के लिए प्रयोजित प्राचार्यों और मुख्य शिक्षकों की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को उचित दिशानिर्देश दिए.
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं: एडीसी
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वे सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों को पराया ना समझें और अपने बच्चे समझकर पढ़ाई कराएं. उन्होंने कहा कि अभी बोर्ड परीक्षा शुरु होने में कुछ समय शेष हैं. ऐसे में यदि बच्चों को अभी से मेहनत करवाई जाए तो निश्चित तौर पर परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाया जा सकता है.