भिवानी: उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने सीसीआई और मार्केट कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि अधिकारी मंडियों में पुराना बाजरा किसी भी कीमत पर न आने दें. इसके लिए वो पूरी निगरानी बरतें.
उन्होंने कहा कि परचेज एजेंसी, आढ़ती या अन्य किसी व्यक्ति की मिलीभगत से पुराना बाजरा मंडी में आता है तो उसकी सूचना तुरंत दी जाए. पुराना बाजरा लाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. मंडी में अगर कोई पुराने बाजरे के साथ मिलता है तो उसे वहीं पर पुलिस के हवाले किया जाएगा.
इसके साथ ही जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि पुराने बाजरे की जिले में पहुंच की रोक के लिए जिले की सीमा पर नाके भी लगाए जाएं और वहां पर पूरी निगरानी रखी जाए. उपायुक्त ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों के साथ-साथ बैठक में मौजूद भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों को भी पुराने बाजरे के लिए निगरानी करने को कहा.