भिवानीः भिवानी-दादरी बाईपास पर दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. मृतक डाबर काॅलोनी का (accident due to stray cattle in Bhiwani) रहने वाला था जिसका नाम हरिकेश था. हरिकेश बीती रात गाड़ी से जा रहा था. जैसे ही उसकी गाड़ी भिवानी दादरी बाईपास पर गांव ढ़ाणा लड़नपुर के पास पहुंची तो गाड़ी के नीचे अचानक आवार पशु आ गया. गाड़ी स्पीड में थी इसलिए हरिकेश नियंत्रित नहीं कर पाया.
भिवानी में आवार पशु के कारण हादसा, गाड़ी पलटने से युवक की मौत
भिवानी के ढ़ाणा लड़नपुर रोड पर सड़क हादसें में एक युवक (accident due to stray cattle in Bhiwani) की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जब वो गाड़ी चला रहा था तो अचानक भिवानी-दादरी बाईपास पर उसकी गाड़ी के आगे आवारा पशु आ गया और गाड़ी पलट गई. हादसे में उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी गिरिराज ने बताया की हादसे में उसकी गाड़ी पलट गई और 50 मीटर तक घिसटती हुई चली गई. रात होने के कारण बड़ी देर में गुजरते हुए वाहनों ने देखा तो युवक को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.
हरिकेश की मौत के बाद उसके मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक 25 साल का था और उसके मां-बाप ने उसके लिए बड़े बड़े सपने सजा रखे थे. उसके पिता आईटीबीपी में हैं और बेटे की मौत की खबर से टूट गए हैं. पुलिस ने 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. भिवानी दादरी बाईपास फोरलेन है. इस पर वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं. अगर वाहन चालक स्पीड लिमिट में वाहन चलाएं तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है.