भिवानी:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिवानी के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को भिवानी जिला उपायुक्त को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटे बढ़वाने की मांग की. इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के गेट से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक पैदल प्रदर्शन मार्च निकाला और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया.
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशु पालवास ने बताया कि आगामी सत्र के लिए 12वीं पास विद्यार्थियों को किसी भी कॉलेज में एडमिशन नही मिल रहा. जिस कारण विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है. इस मौके पर जिला छात्रा प्रमुख कुसुम राठौर ने बताया कि यदि सीटें नही बढ़ाई गई तो भारत के स्वर्णिम भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा. जो की कतई बर्दाश्त नही होगा.