भिवानी:चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तौर पर आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. गुस्साएं एबीवीपी (ABVP Student Protest in Bhiwani) पदाधिकारियों ने सीबीएलयू के मुख्य द्वार का ताला जड़कर विद्यार्थियों के हितों की मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग की.
गुरुवार को एक बार फिर से एबीवीपी के छात्रों ने परीक्षाओं को ऑनलाइन और ऑनलाइन तौर पर आयोजित करवाए जाने की मांग को लेकर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. परीक्षा पैटर्न को कोविड-19 पैटर्न के अनुसार हो जिसमें तीन घंटे में कोई भी चार प्रश्न हल करने को दिए जाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी जिला संयोजक आशु पालुवास ने कहा कि वे बार-बार विद्यार्थी के हितों की मांग से सीबीएलयू प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हे सिर्फ आश्वासन देकर भेज दिया जाता है.
कोरोना काल के कारण दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिनके हित को भी कॉलेज प्रशासन नजरअंदाज नहीं कर सजकता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कभी ऑफलाईन तो कभी ऑनलाईन परीक्षाएं किये जाने की बात को लेकर गुमराह किया जा रहा था, जिसके चलते विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में थे. इसी बात को लेकर एबीवीपी स्टूडेंट विंग ने आज प्रदर्शन किया तथा सीबीएलयू प्रशासन ने उनकी मांगें माने का आश्वासन भी दिया है.