भिवानी:पूरे देश में सीएए और एनआरसी काे लेकर घमासान जारी है. जहां विपक्ष और अन्य संगठन इस कानून के खिलाफ खड़ा है, वहीं बीजेपी इस कानून को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है. इस बीच एबीवीपी सीएए के समर्थन में उतरी है और इस कानून को लेकर शहरभर में जागरुकता रैली निकाली. इस दौरान एबीवीपी उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा.
सीएए के समर्थन में उतरी एबीवीपी
इस मौके पर एबीवीपी ने छात्रों से कहा कि सीएए को लेकर आज देश के युवा वर्ग को जागरूक करने की जरूरत है और वे जागरुक कर रहे है. सीएए के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शहर के विभन्न कॉलेज में पहुंचकर युवाओं को जागरूक किया और कहा की कुछ लोग देश में अराजकता फैलाना चाहते है. वे लोग देश को नुकसान पहुंचाना चाहते है.
छात्रों ने कही ये बात
अंकित, सचिव व अन्य छात्रों ने बताया कि उन्होंने जिले भर के छात्रों को जागरूक किया है. उन्होंने कहा कि प्रताड़ित और शरणार्थियों को नागरिकता मिले, एबीवीपी इसके पक्ष में है. अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ करवाई हो. इसके लिए उन्होंने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.