भिवानी: स्थानीय चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्र सुरक्षा को लेकर व प्रथम वर्ष के छात्रों के पहचान पत्र बनवाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीबीएलयू इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष योगेश कुमार व छात्र नेता आशु पालुवास द्वारा किया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ शरारती तत्व विश्वविद्यालय परिसर में घुस आए तथा विद्यार्थी से मारपीट की थी। उसी के मद्देनजर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्र सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के पहचान पत्र बनवाने की मांग उपकुलपति से की गई. उन्होंने कहा कि छात्रों के पहचान पत्र बने होंगे तो कोई बाहर का व्यक्ति विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर ऐसी हरकत दोबारा नहीं कर सकेगा. इसीलिए छात्र सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके पहचान पत्र बनवाएं जाएं.