हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: छात्र सुरक्षा को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन - भिवानी न्यूज

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में बाहरी लोगों के घुसने का मामला तूल पकड़ने लगा है. छात्रों की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया.

एबीवीपी प्रदर्शन भिवानी
एबीवीपी प्रदर्शन भिवानी

By

Published : Feb 22, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 1:56 PM IST

भिवानी: स्थानीय चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्र सुरक्षा को लेकर व प्रथम वर्ष के छात्रों के पहचान पत्र बनवाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीबीएलयू इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष योगेश कुमार व छात्र नेता आशु पालुवास द्वारा किया गया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ शरारती तत्व विश्वविद्यालय परिसर में घुस आए तथा विद्यार्थी से मारपीट की थी। उसी के मद्देनजर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्र सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के पहचान पत्र बनवाने की मांग उपकुलपति से की गई. उन्होंने कहा कि छात्रों के पहचान पत्र बने होंगे तो कोई बाहर का व्यक्ति विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर ऐसी हरकत दोबारा नहीं कर सकेगा. इसीलिए छात्र सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके पहचान पत्र बनवाएं जाएं.

छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में पढने वाले किसी भी छात्र-छात्रा के साथ हुई किसी भी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्र नेता आशु पालवास ने कहा कि अगर इस तरह की घटना भविष्य में हुई और छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं किया गया तो वह आने वाले समय में इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के रेट को सरकार ने मार्केट पर छोड़ दिया है: केंद्रीय मंत्री

Last Updated : Mar 2, 2021, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details