हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मिलकर छात्रसंघ चुनाव लड़ सकते हैं ABVP और INSO, दिग्विजय चौटाला ने दिए संकेत

हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी दोनों पार्टियां गठबंधन में सरकार चला रही हैं. इस बार के छात्रसंघ चुनाव में भी दोनों पार्टियों की छात्र इकाई एबीवीपी और इनसो साथ चुनाव लड़ सकते हैं. एबीवीपी और इनसो के साथ चुनाव लड़ने के संकेत जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने दिए हैं.

ABVP and INSO contest together
ABVP and INSO contest together

By

Published : Feb 10, 2020, 2:56 PM IST

भिवानी: हरियाणा में इस बार इनसो और एबीवीपी मिलकर छात्रसंघ चुनाव लड़ सकते हैं. दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ संकेत दिया कि हरियाणा प्रदेश में इस वर्ष छात्र संघ चुनाव एबीवीपी और इनसो मिलकर लड़ेंगे.

इस विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छात्र संघ चुनाव पर चर्चा को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान उन्हें बुलाया था और कहा कि हरियाणा प्रदेश में लिंगदोह कमेटी की सिफारिश पर छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष तौर पर होंगे. जिससे अब विश्वविद्यालय या कॉलेज प्रधान चुनने के लिए प्रत्यक्ष तौर पर उम्मीदवार को चुना जा सकेगा.

ABVP और INSO साथ लड़ सकते हैं चुनाव, दिग्विजय चौटाला ने दिए संकेत

उन्होंने कहा कि दिल्ली में विधानभा चुनाव उनकी पार्टी ने बीजेपी के साथ लड़ा है और वे हरियाणा में गठबंधन में सरकार चला रहे हैं. ऐसे में छात्र संघ चुनाव भी संयुक्त तौर पर लड़े जाएंगे. जबकि अंतिम निर्णय पार्टी के शीर्ष नेताओं का होगा. वहीं राज्यसभा में दिग्विजय चौटाला के जाने के प्रश्र को वे अपनी कम उम्र होने की बात कहकर टाल गए.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना

जननायक जनता पार्टी के तेज-तर्रार नेता दिग्विजय चौटाला ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कंसते हुए कहा कि आने वाला समय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए कठिन होने जा रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा कई मामलों में सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. ये बात उन्होंने भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. वे भिवानी में खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV

सीएम कार्यकाल का बोया बीज काट रहे भूपेंद्र हुड्डा

भिवानी में पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पीछे सीबीआई और ईडी के पड़े होने की बात को न्यायोचित ठहराते हुए कहा कि पूर्व सीएम अपने कार्यकाल के दौरान बोए हुए बीज ही काटने के लिए उनके सामने आ रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का 2019 के चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री बनने का सपना साकार नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details