भिवानीः28 सितंबर से शुरू होने वाली आरोही मॉडल स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा में 39 हजार 727 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षाओं हेतु भिवानी में 25, गुरुग्राम में 21 और कुरूक्षेत्र में 17 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. ये परीक्षाएं 30 सितंबर को खत्म होगी.
परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि परीक्षा के मद्देनजर 17 प्रभावशाली उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों पर लगातार छापे मारेंगे और 100 ऑबजर्वर सभी परीक्षा केंद्रों पर पैनी निगाहें बनाए रखेंगे. अनुचित साधन प्रयोग करने और करवाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी केंद्रों के बाहर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
इन पदों के लिए परीक्षा
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं में प्राचार्य के 20 पदों के लिए 251 अभ्यार्थी, पीजीटी के 419 पदों के लिए 13 हजार 489 अभ्यार्थी, टीजीटी के 380 पदों के लिए 19 हजार 426 अभ्यार्थी, लाईब्रेरियन के 14 पदों के लिए 831 अभ्यार्थी, क्लर्क के 32 पदों के लिए 4 हजार 682 अभ्यार्थी एवं अकांउट क्लर्क के 30 पदों के लिए 1 हजार 48 अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे. पीजीटी एवं टीजीटी की परीक्षाएं भिवानी, गुरुग्राम और कुरूक्षेत्र में वहीं प्राचार्य, लाईब्रेरियन, क्लर्क एवं अकाउंट क्लर्क की परीक्षा सिर्फ भिवानी में होगी.
परीक्षा का समय और तारीख
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 28 सितंबर को लाइब्रेरियन और लिपिक की परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. लाइब्रेरियन अभ्यार्थियों की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे रहेगा और लिपिक अभ्यार्थियों का समय शाम 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा. उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को होने वाली पीजीटी की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे रहेगा. वहीं टीजीटी की परीक्षा का समय सायं तीन बजे से पांच बजे तक रहेगा. इसके अलावा 30 सितंबर को शाम 3 बजे से 5 बजे तक प्राचार्य एवं अकाउंट क्लर्क की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा.