भिवानी: शनिवार को भिवानी पहुंचे आप युवा प्रदेशाध्यक्ष अरुण हुड्डा ने विजय संकल्प यात्रा (Vijay Sankalp Yatra in Bhiwani) के दौरान कहा कि आज सभी को उस सवाल का जवाब मिल गया होगा जो यह सोचते थे कि क्या आम आदमी पार्टी देशभर में भाजपा और कांग्रेस का विकल्प बन सकती है. उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी को दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर देशभर में देखा जाएगा.
पत्रकारों से रूबरू होते हुए अरुण हुड्डा (AAP youth state president Ajay Hooda) ने कहा कि देश में हजारों राजनैतिक दल बने हैं, लेकिन गिनी चुनी पार्टी ही राष्ट्रीय पार्टी बन पाई है. महज 10 वर्षों में इस मुकाम तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है. देश के लोगों से आम आदमी पार्टी को जो प्यार मिल रहा है वो इस बात की गवाही है कि लोग अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय नेता के रुप में पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप का राष्ट्रीय पार्टी बनना ये भी बताता है कि लोग देश में स्कूलों, अस्पतालों और मूलभूत सुविधाओं की राजनीति देखना चाहते हैं, ना कि बयानबाजी की.