भिवानी: आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में मिली पूर्ण बहुमत की जीत से बेहद उत्साहित हैं. आप नेताओं (AAP leader Ashok Tanwar) की माने तो आम आदमी पार्टी देश में विकल्प बनकर उभरी है. इसे जनता का समर्थन मिल रहा है. यही कारण है कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं के प्रचार-प्रसार के बावजूद लोगों ने अरविंद केजरीवाल के संकल्प पत्र पर ही मोहर लगाई. भिवानी पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने यह बात कही. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया वहीं बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने भिवानी में कहा कि भविष्य में आम आदमी पार्टी गुजरात व हिमाचल में भी अच्छे परिणाम हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में पार्टी अपना कार्य कर रही है और लोग उसके साथ जुड़ रहे है. इस दौरान अशोक तंवर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ उनकी शुभकामनाएं हैं, लेकिन राहुल गांधी को पहले कांग्रेस जोड़ने का प्रयास करना चाहिए. कांग्रेस नेताओं में मनभेद है, पार्टी के नेता हर प्रदेश में आपस में ही लड़ रहे हैं. ऐसे में पहले उन्हें कांग्रेस जोड़नी चाहिए, उसके बाद भारत जोड़ने के लिए निकलना चाहिए.