भिवानीःताजा मामला भिवानी से सामने आया है. जहां एक युवती ने कुछ बदमाशों से परेशान होकर फांसी लगा ली. परिजनों का आरोप है कि पिछले 2 महीने से युवती को गांव के ही 3 युवक परेशान करते थे. तीनों बदमाश युवती के साथ आते-जाते छेड़खानी करते थे.
भिवानी में महिला सुरक्षा के दावे फेल, मनचलों से परेशान युवती ने लगाई फांसी - हरियाणा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में बेटियां मनचलों से परेशान होकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हैं.
परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले तो युवकों के हौसले इतने बढ़ गए कि वो घर मे ही घुस गए थे. मृतिका के परिजनों के मुताबिक पीड़िता ने इसकी शिकायत युवकों के परिवार वालों को भी दी थी, लेकिन उसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.