हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के डंपिंग स्टेशन पर अब 12 करोड़ की लागत से बनेगा शॉपिंग मॉल - भिवानी डंपिंग स्टेशन शॉपिंग मॉल तैयारी

भिवानी शहर के दादरी रोड पर कूड़े का बड़ा डंपिंग स्टेशन अब जल्द ही शॅापिंग मॅाल के रुप में नजर आने वाला है. जिसको लेकर नगर परिषद भिवानी द्वारा लगभग 12 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट तैयार है.

Bhiwani change in dumping station
भिवानी के डंपिंग स्टेशन पर अब जल्द ही बनेगा शॉपिंग मॉल,

By

Published : Feb 7, 2021, 10:39 AM IST

भिवानी: शहर के दादरी रोड़ पर आधा किलोमीटर क्षेत्र में शहर के कूड़े का बड़ा डंपिंग स्टेशन अब जल्द ही एक विकसित पार्क व शॉपिंग मॉल के रूप में नजर आने वाला है. क्योंकि नगर परिषद भिवानी द्वारा लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से कूड़े के इस ढ़ेर को उठाकर यहां पर इको पार्क व शॉपिंग मॉल बनाने का प्लान किया जा रहा हैं. जो कि शहर के सौंदर्यकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन रणसिंह यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूना महाराष्ट्र की कंपनी को 12 करोड़ रूपये की लागत से इसका टैंडर दिया जा चुका है. शहर में पिछले 40 से 50 वर्षो से भिवानी-दादरी मुख्य मार्ग के साथ लगते आधा किलोमीटर क्षेत्र को शहर का डंपिंग प्लेस बनाया गया था अब यहां पर दशकों से पड़े कूड़े की आधुनिक मशीनों छटाई करके प्लास्टिक, लोहा व खाद को अलग किया जाएगा और प्लास्टिक का प्रयोग सडक़ बनाने तथा खाद किसानों को दी जाएगी.

ये भी पढ़े:पानीपत: रेलवे अंडरपास में पानी की निकासी ना होने से स्थानीय लोग परेशान

इसके साथ ही नगर परिषद के चेयरमैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भिवानी शहर के सौंदर्यकरण को बढ़ाने के लिए नगर परिषद का यह एक अभूतपूर्व कदम हैं. इससे न केवल शहर का सौंदर्यकरण बढ़ेगा बल्कि दिल्ली की तर्ज पर पहाडऩुमा डंपिंग साईट के कूड़े को बेचकर नगर परिषद की आय भी बढ़ेगी.

साथ ही इस स्थान के कॉमिर्शियल महत्व को समझते हुए यहां पर इको-पार्क, शॉपिंग मॉल बनाकर नगर परिषद की आय को बढ़ाने का काम भी किया जाएगा. गौरतलब है कि पांच दशक पुराने डंपिंग प्लेस के निस्तारण को लेकर नगर परिषद की यह येाजना अगले 6 से 8 माह में पूरी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details