भिवानी: शहर के दादरी रोड़ पर आधा किलोमीटर क्षेत्र में शहर के कूड़े का बड़ा डंपिंग स्टेशन अब जल्द ही एक विकसित पार्क व शॉपिंग मॉल के रूप में नजर आने वाला है. क्योंकि नगर परिषद भिवानी द्वारा लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से कूड़े के इस ढ़ेर को उठाकर यहां पर इको पार्क व शॉपिंग मॉल बनाने का प्लान किया जा रहा हैं. जो कि शहर के सौंदर्यकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन रणसिंह यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूना महाराष्ट्र की कंपनी को 12 करोड़ रूपये की लागत से इसका टैंडर दिया जा चुका है. शहर में पिछले 40 से 50 वर्षो से भिवानी-दादरी मुख्य मार्ग के साथ लगते आधा किलोमीटर क्षेत्र को शहर का डंपिंग प्लेस बनाया गया था अब यहां पर दशकों से पड़े कूड़े की आधुनिक मशीनों छटाई करके प्लास्टिक, लोहा व खाद को अलग किया जाएगा और प्लास्टिक का प्रयोग सडक़ बनाने तथा खाद किसानों को दी जाएगी.