भिवानी: रेलवे स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक शख्स ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
एएसआई रिसाल सिंह ने बताया की उन्हें आज सुबह ये सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया की मृतक कि उम्र 52 वर्ष है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.