हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानीः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, आरोपी फरार - भिवानी युवक मौत सड़क हादसा

भिवानी के दुल्हेड़ी में आज एक सड़क हादसा हो गया. जिसकें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से अज्ञात ट्रैक्टर चालक फरार है.

man died road accident bhiwani
भिवानीः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत, आरोपी फरार

By

Published : Dec 3, 2020, 5:24 PM IST

भिवानीःगुरुवार को दुल्हेड़ी में एक बाइक और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त भीड़ंत हो गई. इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार है. वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस फरार ट्रैक्टर चालकी की तलाश में पुलिस जुटी है.

भिवानी के दुल्हेड़ी में आज एक सड़क हादसा हो गया. जिसकें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के पुत्र राधेश्याम ने बताया कि उसका पिता नागरसिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्लाट से खेत में जा रहा था. जब वो भागीरथ के मकान के पास पहुंचा तो कैरू की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

टक्कर इतनी भयानक थी कि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. राधेश्याम ने बताया कि वो अपनी बाइक पर अपने पिता के पीछे-पीछे अपने काम पर फैक्ट्री जा रहा था. इस दौरान जैसे ही उसे घटना की सूचना मिली उसने तुरंत मौके पर पुहंचकर पिता को अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे हिसार रेफर कर दिया और हिसार में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःकरनाल: एक ही दिन में दो आत्महत्या, पुलिस ने परिजनों को सौंपे शव

आरोपी चालक फरार

वहीं घटना के बाद से अज्ञात ट्रैक्टर चालक फरार है. पुलिस ने मृतक के बेटे राधेश्याम की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details